AI Agent: मूड में था एआई एजेंट, डिलीट कर दिया कंपनी का पूरा डाटा, अब सीईओ ने मांगी माफी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है। एआई एजेंट्स तो एक कदम आगे हैं। एआई काम को जितना आसान बन रहा है, इसके खतरे भी उतने ही हैं। अब एक AI एजेंट ने ऐसी गलती कर दी है जिसे यदि किसी कर्मचारी ने किया होता तो ना सिर्फ उसे नौकरी से निकाला जाता, बल्कि उसे कोर्ट में पेश किया जाता और फजीहत अलग से होगी। AI आधारित सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट प्लेटफॉर्म Replit एक बड़ी गलती के चलते विवादों में घिर गया है। आइए जानते हैं पूरा मामलादरअसल, कंपनी के AI कोडिंग एजेंट ने बिना किसी पूर्व अनुमति के एक कंपनी का लाइव डेटाबेस डिलीट कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद Replit ने माफी मांगी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही है।

#TechDiary #National #ArtificialIntelligence #AiAgents #Ai #ReplitAi #TechNews #TechNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AI Agent: मूड में था एआई एजेंट, डिलीट कर दिया कंपनी का पूरा डाटा, अब सीईओ ने मांगी माफी #TechDiary #National #ArtificialIntelligence #AiAgents #Ai #ReplitAi #TechNews #TechNewsInHindi #VaranasiLiveNews