Delhi: स्पेशल ब्रांच को AI से एक क्लिक में मिलेंगी सभी जानकारियां, IDMT से विभाग की कार्यप्रणाली होगी स्वचालित

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच (विशेष शाखा) अब एक क्लिक में हर किसी की जन्मकुंडली खोल देगा। यानि कोई खुफिया जानकारी या व्यक्ति के बारे में जानकारी एक क्लिक में कंप्यूटर की स्क्रीन पर सामने आ जाएगी। ये सब अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस डेटा मैनेजमेंट टूल (आईडीएमटी) से संभव हो रहा है। साथ ही पासपोर्ट व कंपनियों का वेरीफिकेशन का डाटा भी एक साथ होगा। विशेष शाखा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने पिछले सप्ताह एआई आधारित प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस डेटा मैनेजमेंट टूल (आईडीएमटी) का उद्घाटन किया। अधिकारी ने बताया कि आईडीएमटी टूल विशेष शाखा के कार्यप्रवाह को स्वचालित, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से विकसित किया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईडीएमटी स्पेशल ब्रांच के ऑपरेशंस के लिए एक परिवर्तनकारी छलांग है। इससे दक्षता, सटीकता और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। इससे पूरी जानकारी एक सर्वर में सेव हो जाएगी, यानि एक डेटा बैंक बनेगा कि किस व्यक्ति ने दिल्ली में कब प्रदर्शन किया था। कितने लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे और पुलिस अन्य एजेंसियों ने क्या कार्रवाई थी। फलाने आतंकी पुरानी गतिविधियां क्या-क्या थीं। अभी तक ये सूचनाएं मैनुअली होती थीं और उन्हें काफी समय लगता था। जानिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच का क्या है काम दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच से आम जनता का पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन के समय पड़ता है। इसके अलावा आजकल कई कंपनियां भी जॉब देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन करवाती हैं, जिसका जिम्मा भी स्पेशल ब्रांच के पास ही होता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे दिल्ली पुलिस की सीआईडी (खुफिया विभाग) कहा जाता है। स्पेशल ब्रांच दिल्ली पुलिस की आंख और कान मानी जाती है। इसका काम धरने और प्रदर्शनों की सही रिपोर्ट जुटाना होता है। इस ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहते हैं। इनके पास स्पाई कैमरे तक होते हैं। इसके आधार पर यह अपनी रिपोर्ट को मय सबूत पेश करते हैं। हरेक सेक्शन के लिए अलग-अलग पुलिसकर्मी तैनात रहता है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, पॉलिटिकल, लेबर, पाकिस्तान आदि हैं। ये इनकी गतिविधियों पर खुफिया नजर रखते हैं और इनकी रणनीति के लिए लोकल पुलिस को अलर्ट करते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) आधारित प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस डेटा मैनेजमेंट टूल (आईडीएमटी) से सभी जानकारी एक जगत एकत्रित हो जाएंगी। एक जरूरत पड़ने पर पुरानी जानकारी तुरंत मिल जाएगी। इससे पुलिसकर्मियों का समय भी बचेगा। पिछले 5 व 6 साल पुरानी सूचनाओं व जानकारियों को इस प्लेटफार्म के जरिए सर्वर में डाल जा रहा है। -मनीष अग्रवाल, विशेष पुलिस आयुक्त, इंटेलीजेंस डिजीवन, दिल्ली पुलिस।

#CityStates #DelhiNcr #Ai-basedIdmt #IdmtPlatform #DelhiPolice #DelhiPoliceSpecialBranch #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 06:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: स्पेशल ब्रांच को AI से एक क्लिक में मिलेंगी सभी जानकारियां, IDMT से विभाग की कार्यप्रणाली होगी स्वचालित #CityStates #DelhiNcr #Ai-basedIdmt #IdmtPlatform #DelhiPolice #DelhiPoliceSpecialBranch #VaranasiLiveNews