Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी व्रत आज, जानें संतान सुख उपाय और तारों को अर्घ्य देने का समय

Ahoi Ashtami 2025: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का पावन व्रत रखा जाता है। यह व्रत माताओं के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। इस तिथि पर महिलाएं संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस वर्ष अहोई अष्टमी का व्रत 13 अक्तूबर को रखा जा रहा है। मान्यता है कि इस दिन अहोई माता की पूजा-अर्चना करने से माता प्रसन्न होती हैं और व्रतियों पर अपनी असमी कृपा बरसाती हैं। इसके अलावा व्रत में पूजा के बाद शाम को तारों को अर्घ्य देने का विधान है, जिसके बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। कहते हैं कि अगर अहोई अष्टमी पर सच्चे मन से अहोई माता की आराधना और कुछ विशेष उपाय किए जाए, तो संतान सुख की प्राप्ति और नकारात्मकताओं के छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए अहोई अष्टमी के सरल उपायों को जानते हैं।

#Festivals #National #AhoiAshtami #AhoiAshtami2025 #AhoiAshtamiPujaMuhurat #AhoiAshtamiUpay #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी व्रत आज, जानें संतान सुख उपाय और तारों को अर्घ्य देने का समय #Festivals #National #AhoiAshtami #AhoiAshtami2025 #AhoiAshtamiPujaMuhurat #AhoiAshtamiUpay #VaranasiLiveNews