Bundi News: नानकजी भील के बलिदान दिवस पर डाबी पहुंचे ओम बिरला, अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को जिले के डाबी कस्बे में अमर शहीद नानक जी भील के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बिरला ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा पूरे देश को भीतर तक झकझोर गया है। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग इसमें प्रभावित हुए हैं। जिन परिवारों पर यह संकट टूटा है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। ये भी पढ़ें:Weather News:टेंपरेचर का टॉर्चर, देश में सबसे गर्म रहा राजस्थान का ये शहर, पारा 49.4 डिग्री; रिकॉर्ड भी टूटा दुर्घटना की पीड़ा के बीच डाबी पहुंचे बिरला ने शहीद नानकजी भील को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नानक भील जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने लोकगीतों, बोली और संस्कृति के माध्यम से जनजागरण कर आदिवासी समाज को आंदोलन से जोड़ा। उनका बलिदान स्थल हम सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र है, जहां से आने वाली पीढ़ियां देशभक्ति की भावना ग्रहण करेंगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर नल मिशन के अंतर्गत आगामी दो वर्षों में इस क्षेत्र के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। साथ ही सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी प्राथमिकता के साथ मुहैया कराई जाएंगी। video- फोटो : credit video- फोटो : credit video- फोटो : credit
#CityStates #Rajasthan #Bundi #NanakjiBhil #MartyrdomDay #Dabi #OmBirla #AhmedabadPlaneCrash #LokSabhaSpeaker #TribalSociety #Government'sResolution #HorrificPlaneCrash #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 13, 2025, 22:58 IST
Bundi News: नानकजी भील के बलिदान दिवस पर डाबी पहुंचे ओम बिरला, अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की #CityStates #Rajasthan #Bundi #NanakjiBhil #MartyrdomDay #Dabi #OmBirla #AhmedabadPlaneCrash #LokSabhaSpeaker #TribalSociety #Government'sResolution #HorrificPlaneCrash #VaranasiLiveNews
