बॉर्डर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे अहान शेट्टी, जानिए चार साल तक क्यों रहे फिल्मों से दूर?
अभिनेता अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चाओं में हैं। अहान अपने पिता सुनील शेट्टी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए अहान शेट्टी लगभग चार साल से भी अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बॉर्डर 2 अहान की डेब्यू फिल्म तड़प के बाद उनकी दूसरी फिल्म है। जानिए आखिर क्यों चार साल बड़े पर्दे से दूर रहे अहान शेट्टी बॉर्डर 2 में लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत की भूमिका में दिखेंगे अहान बॉर्डर 2 से जबसे अहान का लुक और फिल्म का टीजर सामने आया है, तबसे ही उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। बॉर्डर 2 में अहान भारतीय नौसेना के ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार में फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ आन्या सिंह नजर आएंगी। इस वजह से चार साल कोई फिल्म नहीं कर पाए अहान अहान शेट्टी फिल्मों से भले ही चार साल से दूर हों, लेकिन वो चर्चाओं में रहे हैं। अक्सर कम पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया एक्टिविटी के बावजूद फैंस अहान की चर्चा करते रहते हैं और उनके काम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि, हाल ही में अहान ने चार साल बड़े पर्दे से दूर रहने के कारण के बारे में भी बताया था। बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च के दौरान अहान शेट्टी ने यह बताया था कि वो एक कॉन्ट्रैक्ट के चलते चार साल तक किसी फिल्म में काम नहीं कर पाए। इसके चलते वो डेब्यू फिल्म के बाद बड़े पर्दे से दूर रहे। इंडस्ट्री में कॉन्ट्रैक्ट के चलते एक्टर-एक्टर्स किसी और फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। अहान भी इसी के चलते चार साल फिल्मों से दूर रहे। हालांकि, अब वो बॉर्डर 2 से वापसी को तैयार हैं।
#Bollywood #National #AhanShetty #AhanShettyComeback #AhanShettyBorder2 #Border2 #Border2ReleaseDate #AhanShettyInBorder2 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:02 IST
बॉर्डर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे अहान शेट्टी, जानिए चार साल तक क्यों रहे फिल्मों से दूर? #Bollywood #National #AhanShetty #AhanShettyComeback #AhanShettyBorder2 #Border2 #Border2ReleaseDate #AhanShettyInBorder2 #VaranasiLiveNews
