Noida News: कृषि विभाग करेगा डिजिटल फसल सर्वे, निजी सर्वेयरों से मांगे आवेदन

ऊना। हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग ने राज्य के सभी राजस्व गांवों में किए जाने वाले डिजिटल फसल सर्वे के लिए निजी सर्वेयरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सर्वे एग्री-स्टैक योजना के अंतर्गत मोबाइल आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपन्न किया जाएगा, जिसके द्वारा खसरा-प्लॉट स्तर पर फसलवार बोये गए क्षेत्र का सटीक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस संबंध में निदेशक कृषि द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उसके पास आधार कार्ड और बैंक विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए। कृषि विस्तार अधिकारी सहायक (एटीएम/बीटीएम), सुपरवाइजर, कृषि सखी, पशु सखी, बेरोजगार कृषि/उद्यान/वन स्नातक, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्य, पैक्स प्रतिनिधि, पटवारी अथवा ग्राम प्रतिनिधि भी इस सर्वे कार्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित सर्वेयरों को विभाग द्वारा निर्धारित मानक अनुसार प्रति सर्वे प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टलhttps://hpsdc.agristack.gov.in/crop-survey-hp पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सर्वे के संचालन के लिए आवश्यक डीसीएस हिमाचल प्रदेश मोबाइल एप गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। आवेदक के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना आवश्यक है तथा उसे मोबाइल एप के माध्यम से डाटा संग्रहण और अपलोडिंग का प्राथमिक ज्ञान होना चाहिए। स्थानीय कृषि एवं भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी रखने वाले आवेदकों को विभाग द्वारा वरीयता दी जाएगी। अधिक जानकारी एवं दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट www.agriculture.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवश्यक जानकारी के लिए ई-मेल directoragriculturehp@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 00:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कृषि विभाग करेगा डिजिटल फसल सर्वे, निजी सर्वेयरों से मांगे आवेदन #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews