फोरलेन के निर्माण से 26 गांवों की कृषि जमीन बंजर होने की कगार पर : मंगल

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्माणाधीन फोरलेन कार्य से प्रभावित किसानों ने उपजाऊ भूमि को बचाने की मांग उठाई है। क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की ओर से गठित महापंचायत के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।पत्र में बताया गया है कि कबाड़ी, मुहालकड़, चाहड़ी, कीरचंबा, मलां, अंबाडी, हटवास, ठारू और सुनेहड़ पंचायतों में फोरलेन निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इससे पिछले दो वर्षों से रास्ते और सिंचाई कूहल अवरुद्ध हैं, जिससे करीब 26 गांवों की हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच गई है। महापंचायत ने कहा कि किसानों की आय का मुख्य स्रोत कृषि ही है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, स्थानीय विधायक, जिला व स्थानीय प्रशासन, एनएचएआई और निर्माण कंपनी को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया। महापंचायत ने मांग की है कि कबाड़ी पंचायत के ललेहसर और रनहूं गांवों में फोरलेन के दोनों ओर सर्विस लेन के साथ अंडरपास अथवा ओवरब्रिज की सुविधा दी जाए। साथ ही अन्य प्रभावित गांवों को भी दोनों तरफ सर्विस लेन से जोड़कर किसानों को राहत प्रदान की जाए।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फोरलेन के निर्माण से 26 गांवों की कृषि जमीन बंजर होने की कगार पर : मंगल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews