Dehradun News: राफ्टिंग गाइडों के प्रशिक्षण के लिए हेनिफ्ल सेंटर के साथ हुआ अनुबंध
- प्रशिक्षण पर आने वाले खर्च का 25% राफ्टिंग कंपनियां देंगीअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। साहसिक पर्यटन को सुरक्षित बनाने के लिए राफ्टिंग गाइड प्रशिक्षण के लिए पर्यटन विभाग व हेनिफ्ल सेंटर के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया। प्रशिक्षण पर आने वाले खर्च का 25% राफ्टिंग कंपनियों की ओर से दिया जाएगा। जबकि 25% गंगा नदी राफ्टिंग कमेटी व शेष 50% उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देगी। साहसिक पर्यटन से जुड़े राफ्टिंग गाइडों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) व सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देश राज्य के नदी राफ्टिंग गाइडों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में 10 जनवरी से फरवरी माह के अंत तक 700 नदी राफ्टिंग गाइडों को प्रशिक्षण मिलेगा। यह अवधि गंगा नदी व अन्य हिमालयी नदियों में राफ्टिंग के लिए ऑफ सीजन मानी जाती है। गंगा नदी भारत में राफ्टिंग का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां हर वर्ष लाखों पर्यटक राफ्टिंग का आनंद लेते हैं। राफ्टिंग उद्योग से प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है, जिससे स्थानीय लोगों, राफ्टिंग कंपनियों एवं होटलों को रोजगार प्राप्त होता है। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल के अनुसार, प्रशिक्षण के पूर्ण होने के पश्चात गंगा नदी के राफ्टिंग क्षेत्रों में लगभग 700 प्रशिक्षित व प्रमाणित नदी गाइड उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से ट्रेकिंग एवं अभियान गतिविधियों से जुड़े अन्य साहसिक गाइडों को भी भविष्य में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
#AgreementSignedWithHeinflCentreForTrainingOfRaftingGuides #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:00 IST
Dehradun News: राफ्टिंग गाइडों के प्रशिक्षण के लिए हेनिफ्ल सेंटर के साथ हुआ अनुबंध #AgreementSignedWithHeinflCentreForTrainingOfRaftingGuides #VaranasiLiveNews
