UP: आखिर कैसे होगा सुधार...आगरा में रोजाना 800 से ज्यादा काटे जा रहे चालान, फिर भी तोड़ रहे यातायात नियम
विपरीत दिशा में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। कमिश्नरेट के तीनों जोन में ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने ब्लैक स्पाट चिन्हित करने के साथ दुर्घटनाओं के कारणों पर रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार तीनों जोन में शमशाबाद रोड पर हादसों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इसके साथ ही सिटी में सबसे अधिक हादसे सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुए हैं। हादसों का सबसे बड़ा कारण खराब ड्राइविंग है। इसके साथ ही समय बचाने के लिए विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले भी जिम्मेदार हैँ। पुलिस टीमें बनाकर तीनों जोन में रोजाना 800 से अधिक संख्या में चालान कर रही है। सिकंदरा क्षेत्र में रोजाना 200 से अधिक चालान काटे जा रहे हैं।
#CityStates #Agra #AgraTrafficPolice #WrongSideDriving #DailyChallans #SikandraArea #BlackSpots #RoadAccidents #TrafficEnforcement #आगराट्रैफिकपुलिस #विपरीतदिशामेंवाहन #चालानअभियान #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 09:52 IST
UP: आखिर कैसे होगा सुधार...आगरा में रोजाना 800 से ज्यादा काटे जा रहे चालान, फिर भी तोड़ रहे यातायात नियम #CityStates #Agra #AgraTrafficPolice #WrongSideDriving #DailyChallans #SikandraArea #BlackSpots #RoadAccidents #TrafficEnforcement #आगराट्रैफिकपुलिस #विपरीतदिशामेंवाहन #चालानअभियान #VaranasiLiveNews
