UP: राजकुमार से प्रेम विवाह... फिर दिव्यांग बॉबी की अमीरी देख फिदा हो गई थी ज्योति; प्रेमी से पति को ही मरवाया

आगरा की जूता कंपनी के इलेक्ट्रिशियन राजकुमार (45) की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व दिव्यांग प्रेमी सहित तीन आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। अभी हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनको पुलिस टीमें तलाश रही हैं। अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार 17 दिसंबर की सुबह लोधा के गांव हैवतपुर के अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर आगरा के बैईपुर स्थित श्रीरामचंद्र पब्लिक विद्यालय के पास रहने वाले राजकुमार का शव मिला था। पोस्टमार्टम में राजकुमार की सिर में गोली लगने व चेहरे आदि पर चाकू के प्रहार से हत्या होना उजागर हुआ। साथ में यह भी स्पष्ट हुआ कि उसके चेहरे पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ। राजकुमार आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन था। मंगलवार दोपहर वह घर से कहीं रुपये लेने जाने की कहकर निकला था। जांच में पुलिस ने पाया कि राजकुमार की पत्नी ज्योति का परिवार धनीपुर में बॉबी के घर में किराये पर रहा है, जिसके चलते उसकी बॉबी से नजदीकियां थीं।

#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhMurder #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राजकुमार से प्रेम विवाह... फिर दिव्यांग बॉबी की अमीरी देख फिदा हो गई थी ज्योति; प्रेमी से पति को ही मरवाया #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhMurder #VaranasiLiveNews