पिता की बेरहमी से हत्या: मां और पांच गवाह मुकर गए, 10 साल बाद बेटा हुआ बरी; जानें पूरा मामला

आगरा में पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एडीजे-17 नितिन कुमार ठाकुर ने सुनवाई की। उन्होंने आरोपी बेटे उधम सिंह उर्फ उदल सिंह को ठोस साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश किए। सुनवाई के दौरान आरोपी की मां सहित पांच गवाह अपनी पूर्व गवाही से मुकर गए। कागारौल थाने में दर्ज केस के अनुसार, गढ़ी बलजीत निवासी शीला देवी ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि उनके पति दयाल सिंह 5 जुलाई 2014 की रात घर के सामने स्थित भूरी सिंह के खेत पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात युवक ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने विवेचना के दौरान 30 जनवरी 2015 को दयाल सिंह के पुत्र उधम सिंह उर्फ उदल सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद किया। कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। अभियोजन की तरफ से मृतक की पत्नी (आरोपी की मां) सहित 14 गवाह अदालत में पेश किए गए। मृतक की पत्नी सहित पांच गवाहों ने अभियोजन कथन का समर्थन नहीं किया। तमंचा बरामदगी का कोई स्वतंत्र गवाह भी नहीं था। मृतक के शरीर से बरामद बुलेट और सिर के बालों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भी नहीं भेजा गया था।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurderCase #FatherShotDead #SonAcquitted #LackOfEvidence #AdjCourtVerdict #WitnessTurnedHostile #KagarolPoliceStation #IllegalFirearmRecovery #ForensicLapse #MurderTrial #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पिता की बेरहमी से हत्या: मां और पांच गवाह मुकर गए, 10 साल बाद बेटा हुआ बरी; जानें पूरा मामला #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurderCase #FatherShotDead #SonAcquitted #LackOfEvidence #AdjCourtVerdict #WitnessTurnedHostile #KagarolPoliceStation #IllegalFirearmRecovery #ForensicLapse #MurderTrial #VaranasiLiveNews