Kanpur News: एसआईआर के तहत बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को अगले सप्ताह से नोटिस
कानपुर में 2.15 लाख नामों पर निर्वाचन विभाग की सख्तीमाई सिटी रिपोर्टरकानपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद अब वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग न हो पाने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अनंतिम मतदाता सूची में 2 लाख 15 हजार 69 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनकी वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो सकी है। इन सभी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे। हालांकि, नोटिस का जवाब किस प्रक्रिया से और कहां जमा किया जाएगा, इसे लेकर फिलहाल स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, एसआईआर के तहत एएसडी (गायब, सिफ्टेड, मृतक) श्रेणी के 25.48 प्रतिशत मतदाता, यानी 9 लाख 1 हजार 623 नाम हटाए गए हैं। इसके बाद जनपद में मतदाताओं की संख्या 35 लाख 38 हजार 261 से घटकर 26 लाख 36 हजार 674 रह गई है। जिन मतदाताओं की वर्ष 2003 की सूची से मैपिंग नहीं हो सकी है, उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।1 जुलाई 1987 से पहले जन्म: जन्मतिथि और जन्मस्थान से संबंधित स्वयं का प्रमाण पत्र, 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्म: स्वयं के साथ माता या पिता में से किसी एक का दस्तावेज, 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्म: स्वयं के साथ माता-पिता दोनों के दस्तावेज, यदि अभिभावक में से कोई भारतीय नागरिक नहीं है, तो जन्म के समय का वैध पासपोर्ट और वीजा की प्रति अनिवार्य होगी। मतदाता सूची आमजन के निरीक्षण के लिए उपलब्धअनंतिम मतदाता सूची को सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों और मतदान स्थलों पर सार्वजनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा यह सूची जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।इस बीच कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने सूची में नाम कटने, उम्र, पता, मकान नंबर और मतदान केंद्र बदलने जैसी शिकायतें दर्ज कराई हैं।युवाओं के लिए मौका, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक फार्म-6 भरेजो युवा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी तक फार्म-6 भरकर वोटर बन सकते हैं। ऐसे आवेदकों के नाम सीधे अंतिम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। एसआईआर अभियान शुरू होने के बाद अब तक 20 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या युवाओं की है।
#AgleSapathJariHogiNotice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:48 IST
Kanpur News: एसआईआर के तहत बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को अगले सप्ताह से नोटिस #AgleSapathJariHogiNotice #VaranasiLiveNews
