आयु के आधार पर वर्गीकरण से पेंशनरों का उत्पीड़न : तारा
एचआरटीसी पेंशनर समस्या समाधान मंच हमीरपुर की बैठक आयोजितमेडिकल बिलों का भुगतान न होने से परेशान हो रहे पेंशनरसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। एचआरटीसी पेंशनर समस्या समाधान मंच हमीरपुर इकाई की बैठक बस अड्डा हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान तारा चंद शर्मा ने की। बैठक में पेंशनरों ने एचआरटीसी निगम प्रबंधन और सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार पर चिंता जताई। तारा चंद शर्मा ने बताया कि जनवरी महीने की 12 तारीख हो गई है। अभी तक पेंशन जारी नहीं की गई है। सरकार अब आयु के आधार पर वर्गीकरण कर पेंशन दे रही है। उन्होंने बताया कि सभी पेंशनरों की जरूरतें होती हैं। आयु के आधार पर वर्गीकरण कर पेंशनरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार को सभी पेंशनरों को एक नजर से देखना चाहिए।मेडिकल बिलों का भुगतान कई वर्षों से नहीं किया गया है। इस कारण पेंशनरों को जीवनरक्षक दवाइयां लेने में दिक्कतें आ रही हैं। पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और निगम प्रबंधन से मांग की है कि लोहड़ी के अवसर पर पेंशन जारी की जाए। पेंशन जारी होने पर पेंशनर भी खुशी से लोहड़ी पर्व मना पाएंगे। इस अवसर पर कमलेश कुमार, देवराज, बलराज, राजकुमार, प्रेम कुमार, मोती लाल, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।
#Age-basedClassificationIsHarassmentOfPensioners:Tara #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 17:34 IST
आयु के आधार पर वर्गीकरण से पेंशनरों का उत्पीड़न : तारा #Age-basedClassificationIsHarassmentOfPensioners:Tara #VaranasiLiveNews
