AMU: पूर्व छात्र संघ महासंघ के अध्यक्ष बने अफजल उस्मानी, सचिव बनीं टोरंटो की नायला सईद

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सि के पूर्व छात्र संघ महासंघ (एफएएए) ने अफजल उस्मानी को अध्यक्ष बनाया है। वह 2025-2026 सत्र के लिए वॉशिंगटन डीसी स्थित अलीगढ़ एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुने गए। टीम में सचिव नायला सईद (टोरंटो), कोषाध्यक्ष अली फखरुद्दीन सिद्दीकी (टेक्सास) शामिल हुए हैं। उस्मानी ने कहा कि फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में सेवा करना उनके लिए सम्मान की बात है। नवनिर्वाचित सदस्यों में डॉ. अब्दुल जब्बार खान (एएएयूएनवाई, ऑलबनी, न्यूयॉर्क), अध्यक्ष-निर्वाचित शाह फैसल खान (एएए ग्रेटर शिकागो), सचिव-निर्वाचित शाह शोएब फैजान (एएए न्यूयॉर्क), कोषाध्यक्ष-निर्वाचित और कौसर उस्मानी (एएए न्यूयॉर्क) ट्रस्टी बोर्ड सदस्य शामिल हैं। एएमयू एल्युमिनाई अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रो. सरताज तबस्सुम ने कहा कि उस्मानी की एएमयू पूर्व छात्र समुदाय के प्रति निष्ठा वास्तव में प्रशंसनीय है।

#CityStates #Aligarh #AmuAlumniAssociationFederation #AfzalUsmani #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: पूर्व छात्र संघ महासंघ के अध्यक्ष बने अफजल उस्मानी, सचिव बनीं टोरंटो की नायला सईद #CityStates #Aligarh #AmuAlumniAssociationFederation #AfzalUsmani #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #VaranasiLiveNews