Haridwar News: दिव्यांग की मौत के बाद पत्नी का पूर्व प्रधान सहित कई पर आरोप
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ मीरपुर में दिव्यांग व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने के बाद हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पत्नी ने पूर्व प्रधान समेत कुछ लोगों पर उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला ने एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव का ही एक व्यक्ति उसे कलियर ले जाने के बहाने अपने साथ ले गया था। रास्ते में बाग के पास स्थित एक होटल में उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिसके बाद उसका यौन शोषण किया। विरोध किया और शिकायत की बात कहने पर उस व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी।आरोप है कि शिकायत से बौखलाए व्यक्ति ने अपने साथियों को साथ उसके पति के साथ मारपीट की। उसे लगातार धमकियां दी गईं। दबाव बनाकर उसके पति से जबरन राजीनामा लिखवाया, जिससे वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया था। इसी मानसिक प्रताड़ना और भय के चलते दिव्यांग पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
#AfterTheDeathOfADisabledMan #HisWifeAccusedManyPeopleIncludingTheFormerHead #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:44 IST
Haridwar News: दिव्यांग की मौत के बाद पत्नी का पूर्व प्रधान सहित कई पर आरोप #AfterTheDeathOfADisabledMan #HisWifeAccusedManyPeopleIncludingTheFormerHead #VaranasiLiveNews
