Kullu News: सात माह बाद कुल्लू-आनी वाया शुश रूट पर दौड़ी सरकारी बस
कुल्लू। आपदा के सात माह बाद कुल्लू से आनी वाया शुश रूट पर निगम ने बस सेवा शुरू कर दी है। मंगलवार को शुरू हुई बस सेवा से कुल्लू व मंडी की 15 पंचायतों के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। 10,280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा से कुल्लू-आनी वाया शुश बस की आवाजाही फिर से शुरू होने से लोगों को परिवहन सेवा का लाभ मिला है। कुल्लू बस अड्डे से सुबह 10:30 बजे चलने वाली यह बस ढालपुर, भुंतर, औट, बंजार, घियागी, सोझा, जलोड़ी दर्रा, शुश, कोठी, शवाड़ व नगान होते हुए आनी तक जाती है। निगम ने इस रूट को दो साल पहले ही जनहित को देखते हुए आरंभ किया और हजारों लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं। इसमें रघुपुर और जांजा क्षेत्र की फनौटी, लगौटी, टकरासी, करशैईगाड़, मुहान, कराड़, बिशलाधार, रोपा, मुंडदढ़, कोटासेरी, कराणा, कुंगश और खनाग सहित मंडी जिले की पंचायतों के लोग जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ उपमंडल आनी, मंडी के लिए सफर करते हैं। आपदा से हाईवे-305 के साथ माशनूनाला-शुश-बतोट और कोठी तक सड़क जगह-जगह खराब हो गई थी। ऐसे में जुलाई 2025 से बस सेवा बंद हो गई थी। कुल्लू-मंडी की 15 पंचायतों के लोग कुल्लू, मंडी, आनी आने के लिए आठ से दस किमी दूर माशनूनाला या जलोड़ी दर्रा पहुंचने को विवश थे। जगदीश ठाकुर, दीवान सिंह, मेहर चंद, लाल चंद ठाकुर, रोहित साहसी और सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-आनी वाया शुश बस रघुपुर और जांजा क्षेत्र के लोगोें के लिए बहुत फायदेमंद है। उन्होंने बस सेवा शुरू करने पर एचआरटीसी कुल्लू का आभार जताया है। उधर, एचआरटीसी कुल्लू केे मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि कुल्लू-आनी वाया शुश बस को शुरू कर दिया है।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 23:28 IST
Kullu News: सात माह बाद कुल्लू-आनी वाया शुश रूट पर दौड़ी सरकारी बस #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
