Mandi News: एक दिन दौड़ने के बाद चार दिन नहीं आ रही निगम की बस

बलद्वाड़ा (मंडी)। समैला से सुंदरनगर रूट पर परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की बस नियमित रूप से नहीं दौड़ रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 40 साल पुराने इस रूट पर समैला से सुंदरनगर को जाने वाली यह निगम की एकमात्र बस है। यह बस सुबह सात बजे समैला से सुंदरनगर के लिए रवाना होती है लेकिन यह बस अब सप्ताह में मुश्किल से दो दिन रूट पर दौड़ रही है। लोगों को सुंदरनगर की ओर जाने के लिए समैला से पांच किलोमीटर दूर त्रिफालघाट से बस लेना पड़ रही है। यहां तक पहुंचाने के लिए किराया अदाकर टैक्सी का प्रबंध करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी भाग सिंह, हेमराज, संजीव कुमार, प्रेम सिंह आदि का कहना है कि समैला से सुंदरनगर जाने वाली बस एक दिन आती है और चार दिन नहीं आती है। परिवहन निगम से इस रूट पर नियमित रूप से बस चलाने की मांग की है जिससे लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। बसों की कमी के कारण इस रूट पर नियमित रूप से बस नहीं चलाई जा रही है। डिपो में 98 बसों की जरूरत है जबकि वर्तमान में 84 बसें हैं। इसमें से 18 बसें ब्रेक डाउन हैं। डिपो में 158 रूटों में से 145 रूटों पर ही बसें चलाई जा रही हैं। बसों की कमी के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।-नरेश कुमार अड्डा प्रभारी, सुंदरनगर

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: एक दिन दौड़ने के बाद चार दिन नहीं आ रही निगम की बस #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews