Noida News: लखनऊ के बाद अब नोएडा में बसपा के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

छह दिसंबर को आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर बड़े कार्यक्रम की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव ने किया निरीक्षणमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। लखनऊ में नौ अक्तूबर को कांशीराम पुण्यतिथि पर हुई महारैली के बाद बसपा अब नोएडा में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। पार्टी छह दिसंबर को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर बड़ा कार्यक्रम करने की योजना में है, जिसमें छह मंडलों से कार्यकर्ता बुलाए जा सकते हैं।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार शाम और मंगलवार सुबह दो बार प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने टूट-फूट और आवश्यक कामों को लेकर निर्माण निगम और प्राधिकरण अधिकारियों को निर्देश दिए। मिश्रा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।बसपा नेता अभी कार्यक्रम के बारे में औपचारिक घोषणा से बच रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि आयोजन बड़ा होगा और अंतिम रूपरेखा हाईकमान की मंजूरी के बाद तय होगी। मायावती लखनऊ में रहेंगी, ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद नोएडा आ सकते हैं। आयोजन में मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा और अलीगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं को बुलाने पर विचार चल रहा है।निरीक्षण के दौरान ओम प्रकाश कश्यप, सतवीर नागर, श्रीकृष्ण इंदौरिया, गोविंद भाटी, नरेश उपाध्याय, लखमी सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

#AfterLucknow #BSPIsNowPreparingForAShowOfStrengthInNoida. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: लखनऊ के बाद अब नोएडा में बसपा के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी #AfterLucknow #BSPIsNowPreparingForAShowOfStrengthInNoida. #VaranasiLiveNews