Kullu News: चार माह बाद सैंज-कनौन रूट पर मिली बस सेवा
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। जिले के सैंज-कनौन रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस सेवा का संचालन दाेबारा शुरू कर दिया है। दुर्गम क्षेत्र के इस रूट पर बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। बस न चलने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब काफी हद तक ग्रामीणों की समस्या हल होगी। अमर उजाला ने 17 दिसंबर के अंक में सड़क बनी भरोसा टूटा, आपदा के चार महीने बाद भी लोग बेबस शीर्षक से मामले को प्रमुखता से उठाया था। खबर प्रकाशित होने के बाद निगम ने सैंज-कनौन रूट पर बस सेवा शुरू कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की है।गौरतलब है कि इससे पहले चार माह से बस सेवा न मिलने से सबसे अधिक असर विद्यालय जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा था, जिन्हें रोजाना विद्यालय पहुंचने के लिए या तो कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था या फिर मजबूरी में महंगे निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था। हालांकि समस्या का असर केवल विद्यार्थियाें तक ही सीमित नहीं था बल्कि कामकाजी लोग, बुजुर्ग और मरीज भी इससे प्रभावित हो रहे थे। बस न आने के कारण अस्पताल, बाजार और दफ्तर जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब बस संचालन होने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। इस संबंध में बस अड्डा प्रभारी औट भुवनेश्वर ने कहा कि सैंज-कनौन सड़क पर बस सेवा शुरू कर दी गई है।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:52 IST
Kullu News: चार माह बाद सैंज-कनौन रूट पर मिली बस सेवा #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
