Sikar News: शेखावाटी में ठंड का प्रकोप जारी, फतेहपुर में तापमान 7 डिग्री पहुंचा, 3 दिन तक कोल्डवेव अलर्ट
जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। आज सुबह लोगों को कोहरे से तो राहत मिली लेकिन पारे में बढ़ोतरी होने के चलते आज सर्दी भी थोड़ी कम हो चुकी है। बीती रात सीकर के फतेहपुर सहित कई इलाकों में 2 एमएम तक बारिश भी हुई। हालांकि शेखावाटी में सुबह से सर्द हवाओं का दौर जारी है। अभी तीन दिनों तक शेखावाटी में इसी तरह का मौसम रह सकता है। शेखावाटी के सबसे ठंडे एरिया फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है। आज यहां पर न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले गुरुवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार से लेकर गुरुवार तक लगातार शेखावाटी में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया था। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में लगातार पड़ रही तेज सर्दी के बाद मावठ की बारिश होने के चलते कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही यहां पर कोहरे से भी लोगों को निजात मिली है लेकिन अब मौसम साफ रहने पर एक बार फिर तेज सर्दी पड़ सकती है। ये भी पढ़ें:Chittorgarh News:रमेश ईनाणी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर दिलाने के आरोप में संत भजनाराम गिरफ्तार जयपुर मौसम केंद्र ने शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनू में अभी 3 दिन तक कोल्डवेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद शेखावाटी में मौसम ड्राई रहने के साथ ही ठंड का असर थोड़ा कम होगा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि 12 जनवरी से लोगों को कोहरे और कोल्ड वेव से राहत मिलेगी। अभी 2 से 3 दिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहने की संभावना है।
#CityStates #Rajasthan #Sikar #RainInShekhawati #ColdWaveAlert #SevereCold #Fatehpur #WeatherExperts #JaipurWeatherCentre #ColdWave #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 09:35 IST
Sikar News: शेखावाटी में ठंड का प्रकोप जारी, फतेहपुर में तापमान 7 डिग्री पहुंचा, 3 दिन तक कोल्डवेव अलर्ट #CityStates #Rajasthan #Sikar #RainInShekhawati #ColdWaveAlert #SevereCold #Fatehpur #WeatherExperts #JaipurWeatherCentre #ColdWave #VaranasiLiveNews
