Delhi News: झपटमारी के बाद महंगे होटल में रुकते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
आरोपियों से चार मोबाइल बरामद, पहले भी झपटमारी की वारदातों में रहे शामिलअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। मधु विहार थाना पुलिस ने झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जतिन (22) और ऋतिक (22) के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए महंगे होटलों में रुकते थे। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल बरामद किए हैं। एक आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 11 दिसंबर को चेतन कुमार रावत ने पुलिस को लूटपाट की शिकायत दी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एक अन्य अनुज कुमार का भी मोबाइल लूट लिया था। मधु विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। टीम ने घटना वाली जगहों और उसके आसपास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। टीम को पता चला कि आरोपी गाजीपुर ओयो होटल में ठहरे हुए हैं। टीम ने दोनों आरोपियों को होटल से दबोच लिया।
#AfterCommittingRobberies #TheAccusedWouldStayInExpensiveHotels;TwoHaveBeenArrested. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:58 IST
Delhi News: झपटमारी के बाद महंगे होटल में रुकते थे आरोपी, दो गिरफ्तार #AfterCommittingRobberies #TheAccusedWouldStayInExpensiveHotels;TwoHaveBeenArrested. #VaranasiLiveNews
