Ranveer Singh: रणवीर को अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उम्मीद, करण जौहर के सामने रखी यह डिमांड
अभिनेता रणवीर सिंह के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार और सर्कस ने दर्शकों को खासा निराश किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया। वहीं, साल 2023 में रणवीर की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होनी है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और उन्हें इससे काफी उम्मीदें हैं। फिल्म इस साल अप्रैल के महीने में रिलीज होनी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट और दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं। धर्मेंद्र ने की रणवीर-आलिया की तारीफ धर्मेंद्र ने फिल्म के कलाकार रणवीर और आलिया दोनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों ही कलाकार बहुत प्यारे हैं और बहुत मेहनती भी हैं। उन्होंने कहा कि आप अच्छे अभिनेता होते हैं तो उसमें उतार-चढ़ाव मायने नहीं रखते हैं। उनके पास भी ऐसी फिल्मों का हिस्सा है। धर्मेंद्र कहते हैं कि हर कलाकार को असफलता स्वीकार करनी चाहिए। इसके अलावा धर्मेंद्र ने करण जौहर को लेकर कहा कि उन्होंने शानदार एंटरटेनिंग फिल्म बनाई है और उम्मीद है कि इससे सभी को फायदा होगा। यहभी पढ़ें-ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में चेतना पांडे का सिजलिंग अवतार रणवीर ने करण जौहर से की यह मांग जानकारी के अनुसार, रणवीर सिंह पूरी कोशिश में है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आए। उसके लिए वह करण जौहर से फिल्म के कुछ हिस्सों को दिखाने के लिए कह रहे हैं। रणवीर पूरी तरह से सुनिश्चित होना चाहते हैं कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किसी भी प्रकार की गलती न हो। वहीं, फरवरी के महीने में फिल्म का गाना शूट किया जाना है। जिसको लेकर अभिनेता पूरी तरह से तैयार है। रणवीर सिंह को अपनी दो फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से काफी उम्मीदें है। यहभी पढ़ें-Prabhas:'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर पर प्रभास का आया रिएक्शन, रणबीर कपूर को बताया सुपरस्टार
#Bollywood #National #RanveerSingh #BollywoodNews #EntertainmentNews #AliaBhatt #Dharmendra #KaranJohar #News #RockyAurRaniKiPremKahani #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 13:59 IST
Ranveer Singh: रणवीर को अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उम्मीद, करण जौहर के सामने रखी यह डिमांड #Bollywood #National #RanveerSingh #BollywoodNews #EntertainmentNews #AliaBhatt #Dharmendra #KaranJohar #News #RockyAurRaniKiPremKahani #VaranasiLiveNews
