Kangra News: एयरपोर्ट विस्तारीकरण, मुआवजे के लिए दूसरे दिन 250 करोड़ के शपथ पत्र जमा
गगल (कांगड़ा)। गगल हवाई अड्डे के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। पंचायत गगल में आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन लगभग 250 करोड़ रुपये मूल्य के मुआवजे से संबंधित 160 शपथ पत्र प्रशासन के पास जमा करवाए गए। तहसीलदार दिव्या यादव और नायब तहसीलदार संजय शर्मा ने शपथ पत्र तैयार करने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई।तहसीलदार कांगड़ा ने बताया दी कि भूमि समाहर्ता अधिकारी इन शपथ पत्रों को प्रमाणित कर सीधे बैंकों को भेज रहे हैं। एसडीएम कार्यालय कांगड़ा में प्रभावितों को दी जाने वाली राशि के लिए आरटीजीएस तैयार किए जा रहे हैं। जैसे ही शपथ पत्र प्रमाणित होकर जमा होंगे, तुरंत प्रभाव से मुआवजा राशि लोगों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रंजीत ठाकुर ने बताया कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। शपथ पत्र बनवाने से पहले प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को उनकी अधिग्रहित होने वाली जमीन का ब्यौरा, निर्मित भवनों का मूल्यांकन और वहां मौजूद वृक्षों आदि के मुआवजे के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी तथ्यों से संतुष्ट होने के बाद ही लोग अपने शपथ पत्र जमा करवा रहे हैं। मुआवजे की प्रक्रिया को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया और भारी संख्या में लोग अपने दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचे। संवाद
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 20:25 IST
Kangra News: एयरपोर्ट विस्तारीकरण, मुआवजे के लिए दूसरे दिन 250 करोड़ के शपथ पत्र जमा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
