Raipur: राजधानी रायपुर में एडवरटाइजिंग कारोबारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक व्यवसायी ने अपने ही घर में जान दे दी। मृतक की पहचान रंजन पुरोहित के रूप में हुई है, जो राजधानी में विज्ञापन व्यवसाय से जुड़े हुए थे। जानकारी के मुताबिक, रंजन पुरोहित कुछ समय से आर्थिक परेशानियों और कारोबार में आ रहे घाटे के कारण मानसिक दबाव में थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह को लेकर पुलिस ने फिलहाल कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला है। बताया जा रहा है कि रंजन अपने परिवार के साथ न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे। घर के एक कमरे में उन्हें फंदे पर लटका हुआ पाया गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा, जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:59 IST
Raipur: राजधानी रायपुर में एडवरटाइजिंग कारोबारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
