रिसर्च में खुलासा: बच्चों को नशे का लती बना रही बड़ों की आदत, 15% किशोर कर चुके नशा; पढ़ें पूरी खबर
बच्चे अपने बड़ों से अच्छी और बुरी दोनों आदतें सीखते हैं। तंबाकू, शराब और अन्य नशीली चीजों का सेवन करना भी वे बड़ों से सीख लेते हैं। लखनऊ समेत देश के 10 बड़े शहरों के छात्र-छात्राओं पर हुए अध्ययन में 15.1% ने नशीली चीजों के सेवन की बात स्वीकार की। इनमें से 40 फीसदी छात्र-छात्राओं के घरवाले मादक पदार्थों का सेवन कर रहे थे। यह संयुक्त अध्ययन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के साथ ही देश के शीर्ष संस्थानों ने मिलकर किया। इसमें बेंगलूरू, चंडीगढ़, दिल्ली, डिब्रूगढ़, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, लखनऊ, मुंबई और रांची के स्कूलों को शामिल किया गया। हर शहर से तीन विद्यालयों (शहरी सरकारी, शहरी निजी और ग्रामीण विद्यालय) से 200-200 छात्र-छात्राओं को सर्वेक्षण में शामिल किया गया।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubstanceAbuseAmongStudents #DrugAddiction #TobaccoAndAlcoholUse #SchoolChildren #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:24 IST
रिसर्च में खुलासा: बच्चों को नशे का लती बना रही बड़ों की आदत, 15% किशोर कर चुके नशा; पढ़ें पूरी खबर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubstanceAbuseAmongStudents #DrugAddiction #TobaccoAndAlcoholUse #SchoolChildren #VaranasiLiveNews
