Ujjain: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
उज्जैन के पंवासा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को शराब की लत छुड़ाने के उद्देश्य से परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। परिजनों को उम्मीद थी कि कुछ दिनों में युवक नशे से दूर हो जाएगा, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर आने से परिवार में हड़कंप मच गया। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान जब परिजनों ने युवक को नहलाने के लिए उसके कपड़े उतारे, तो शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए, जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए गए। मृतक की पहचान और घटनाक्रम एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के अनुसार मृतक का नाम हरीश निर्मल है, जो शंकरपुर का निवासी था और उसकी उम्र 41 वर्ष बताई गई है। हरीश शराब की लत से ग्रसित था, जिसके चलते उसे नव मानस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नशा मुक्ति केंद्र से दो लोग हरीश के घर पहुंचे और परिजनों को बताया कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है और उसे इलाज के लिए आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि जब तक वे अस्पताल पहुंचे, तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के आरोपों के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मौत किन हालात में हुई और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही या मारपीट की भूमिका रही है। यह भी पढ़ें-Sagar News:काले हिरण शिकार मामले में नया मोड़, पूछताछ में संगठित नेटवर्क के संकेत; मास्टरमाइंड की तलाश तेज शरीर पर मिले चोटों के निशान परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान जब हरीश के कपड़े बदले गए, तो उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान पाए गए। मृतक के पिता ग्यारसीलाल निर्मल ने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र में उनके बेटे के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जिसके चलते उसकी जान चली गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई सूचना और पोस्टमार्टम सुबह शव घर लाए जाने के बाद परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान और खून देखा, जिससे संदेह और गहरा गया। इसके बाद उन्होंने जीवाजीगंज थाना पुलिस को सूचना दी और नशा मुक्ति केंद्र पर हरीश के साथ मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #AdmittedDe-addictionCentreHelpHimQuitAlcohol #NewsDeathSuddenly #FamilyMadeSeriousAllegations. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 20:06 IST
Ujjain: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #AdmittedDe-addictionCentreHelpHimQuitAlcohol #NewsDeathSuddenly #FamilyMadeSeriousAllegations. #VaranasiLiveNews
