Dehradun News: विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष बने एडमिरल राणा
प्रस्तावों का पर्यावरणीय दृष्टि से परीक्षण व मूल्यांकन करेगी समितिअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। परमाणु, रक्षा व अन्य रणनीतिक महत्व की परियोजनाओं के पर्यावरणीय मूल्यांकन के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष देहरादून निवासी रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) ओम प्रकाश सिंह राणा (एवीएसएम, वीएसएम) को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 15 दिसंबर को आदेश जारी किया है।समिति परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स, रक्षा एवं अन्य रणनीतिक परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों की जांच करेगी। साथ ही विस्तृत पर्यावरण प्रभाव आकलन व पर्यावरण प्रबंधन योजना अध्ययन के लिए शर्तें निर्धारित करेगी। समिति जहां संभव होगा, वहां पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए सुरक्षा उपाय के सुझाव देगी। समिति परमाणु ऊर्जा, रक्षा और अन्य रणनीतिक परियोजनाओं से जुड़े पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए उपयुक्त विषयों और क्षेत्रों का सुझाव उपलब्घ कराएगी।---ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई की स्थापना में भूमिका निभाईरियर एडमिरल राणा रुद्रप्रयाग जिले के पिल्लू गांव (जिला रुद्रप्रयाग) के रहने वाले हैं। नौसेना में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने पारंपरिक और सामरिक हथियार प्रणालियों के डिजाइन, अनुसंधान एवं विकास, तकनीकी हस्तांतरण, उत्पादन, गुणवत्ता परीक्षण और स्वदेशीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण दायित्व निभाए। सेवानिवृत्ति के बाद रियर एडमिरल राणा ब्रह्मोस एयरोस्पेस में महाप्रबंधक एवं प्रमुख के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने पिलानी में लगभग 220 एकड़ में फैली अत्याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई की स्थापना में अहम भूमिका निभाई।
#AdmiralRanaAppointedChairmanOfExpertAppraisalCommittee #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:08 IST
Dehradun News: विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष बने एडमिरल राणा #AdmiralRanaAppointedChairmanOfExpertAppraisalCommittee #VaranasiLiveNews
