Sirmour News: नाहन शहर में प्रशासन फिर से शुरू करे लोकल बस सेवा
नाहन (सिरमौर)। नागरिक सभा नाहन ने जिला प्रशासन से शहर में लोकल बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की है। शहर की समस्याओं को लेकर नागरिक सभा नाहन की एक बैठक हिंदू आश्रम नाहन में हुई। प्रधान दिग्विजय गुप्ता की अगुवाई में पदाधिकारियों ने शहर की समस्याओं पर चर्चा की। प्रधान दिग्विजय गुप्ता और महासचिव ओएल चौहान ने कहा कि शहर में लोकल बस सेवा बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दो सड़का, सेन की सैर, माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और जिला अदालत के लिए फिर से लोकल बस सेवा शुरू की जाए।इस अवसर पर मांगों को लेकर कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। इनमें मेडिकल कॉलेज नाहन के महिला वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर महिला वार्ड में एक ही बिस्तर पर दो दो महिलाओं को भर्ती किया जा रहा है। इससे उनमें संक्रमण फैलने का भी भयंकर खतरा रहता है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वह महिला वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाए ताकि महिलाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।बैठक में मौजूद प्रधान दिग्विजय गुप्ता, महासचिव ओएल चौहान, मदन सिंह पंवार, एसडी धीमान, योगेशवर गौतम, नीरज गुप्ता, सुधीर रमौल, बिंदू राम आदि ने मेडिकल कॉलेज नाहन के अतिरिक्त भवन को शीघ्र पूरा करने, शहर में पेयजल भंडारण टैंकों की संख्या बढ़ाने, कच्चा टैंक नाहन में पानी भुगतान केंद्र को फिर से शुरू करने की मांग की।-------तन्हा
#SirmourNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:03 IST
Sirmour News: नाहन शहर में प्रशासन फिर से शुरू करे लोकल बस सेवा #SirmourNews #VaranasiLiveNews
