Agra News: मुक्केबाजी में आदित्य ने जीता राष्ट्रीय खिताब

आगरा। शहर के प्रतिभाशाली मुक्केबाज आदित्य प्रताप ने नोएडा में सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम भार वर्ग का खिताब जीतकर नाम रोशन किया है। सर्विसेज टीम की ओर से खेलते हुए आदित्य ने दमदार और आक्रामक बॉक्सिंग का परिचय दिया। इससे पहले वर्ष 2025 में आगरा के ही मनीष राठौर ने नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर शहर को गौरवान्वित किया था। अब आदित्य प्रताप की सफलता पर जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष पृथ्वीराज चाहर ने कहा कि यह जीत पूरे आगरा की है।

#AdityaWonTheNationalTitleInBoxing #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मुक्केबाजी में आदित्य ने जीता राष्ट्रीय खिताब #AdityaWonTheNationalTitleInBoxing #VaranasiLiveNews