बाबा महाकाल: भस्म आरती में शामिल हुईं अभिनेत्री निमरत कौर, बोलीं- जितना सुना था, उससे कहीं अधिक अद्भुत अनुभव
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री निमरत कौर ने ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन किए। वे प्रातः भस्म आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ लेने पहुंचीं। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने उनका स्वागत एवं सत्कार किया। भस्म आरती के हर क्षण की बनीं साक्षी महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि लंच बॉक्स, एयरलिफ्ट, फैमिली मैन और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर सुबह भस्म आरती के दौरान मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने नंदी जी के समीप से बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और श्रृंगार से लेकर भस्म रमाने तक की पूरी प्रक्रिया को श्रद्धा भाव से निहारा। भक्ति में लीन होकर लगाए जयकारे भस्म आरती और पूजन-अर्चन के दौरान निमरत कौर पूरी तरह भक्ति में डूबी नजर आईं। कभी तालियां बजाकर तो कभी “जय श्री महाकाल” का उद्घोष करते हुए वे भक्तिमय वातावरण में शामिल होती रहीं। आरती के पश्चात उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और फिर मंदिर परिसर से रवाना हो गईं। जितना सुना था, वह सब कम है बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में निमरत कौर ने कहा कि भस्म आरती के बारे में उन्होंने जितना सुना था, वास्तविक अनुभव उससे कहीं अधिक है। उन्होंने इसे अद्भुत, अद्वितीय, अविश्वसनीय और अकल्पनीय बताया। उनका कहना था कि दरबार में बैठकर ऐसा लगा मानो वे सीधे बाबा महाकाल से संवाद कर रही हों। उन्होंने मंदिर की दर्शन व्यवस्था की भी सराहना की। यह भी पढ़ें-महाकाल भस्म आरती:दिव्य श्रृंगार, त्रिपुंड-त्रिनेत्र और भांग से सजे बाबा, माघ कृष्ण पंचमी पर उमड़े श्रद्धालु प्रभु भक्ति से जुड़ा रहता है अभिनेत्री का जीवन बताया जाता है कि निमरत कौर नियमित रूप से देव स्थलों के दर्शन करती रहती हैं। इससे पहले वे त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्वर्ण मंदिर और श्रीनगर स्थित शंकराचार्य मठ में भी दर्शन कर चुकी हैं, जिनकी तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। निमरत कौर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखते हुए उन्होंने अनुभव के साथ विभिन्न फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया, जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला।
#Religion #CityStates #Spirituality #MadhyaPradesh #Ujjain #एमपीहिंदीन्यूज #एमपीन्यूजटुडे #उज्जैनहिंदीन्यूज #बाबामहाकालभस्मआरती #महाकालदिव्यश्रृंगार #माघकृष्णपंचमी #भस्मआरतीमेंशामिलहुईंअभिनेत्रीनिमरतकौर #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 07:48 IST
बाबा महाकाल: भस्म आरती में शामिल हुईं अभिनेत्री निमरत कौर, बोलीं- जितना सुना था, उससे कहीं अधिक अद्भुत अनुभव #Religion #CityStates #Spirituality #MadhyaPradesh #Ujjain #एमपीहिंदीन्यूज #एमपीन्यूजटुडे #उज्जैनहिंदीन्यूज #बाबामहाकालभस्मआरती #महाकालदिव्यश्रृंगार #माघकृष्णपंचमी #भस्मआरतीमेंशामिलहुईंअभिनेत्रीनिमरतकौर #VaranasiLiveNews
