Bigg Boss 19 runner-up: अपने फैंस से मिलने श्रीनगर पहुंचीं अभिनेत्री फरहाना भट्ट, बिग बॉस के सफर की बातें
बिग बॉस सीजन-19 की फर्स्ट रनर अप और बॉलीवुड अभिनेत्री मंगलवार को अपने फैंस से मिलने श्रीनगर पहुंचीं। श्रीनगर के एसकेआईसीसी में उनका मीट विद फैंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद फैंस में फरहाना के साथ फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही। इस दौरान फरहान ने बिग बॉस के सफर के बारे में कहा कि बिग बॉस मेरे लिए थोड़ा मुश्किल तो था लेकिन एक बड़ा अनुभव भी है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर वह कर सकती हैं तो आप भी कर सकते हो। कश्मीरी युवाओं में बहुत प्रतिभा है। फरहाना भट्ट श्रीनगर की रहने वाली भारतीय अभिनेत्री हैं जो लैला मजनू (2018) और नोटबुक (2019) जैसी फिल्मों में अपने रोल्स और बिग बॉस 19 (2025) में फर्स्ट रनर-अप रहने के लिए जानी जाती हैं। उनके पास जर्नलिज्म और एक्टिंग में डिग्री है। वह मार्शल आर्ट्स चैंपियन (ताइक्वांडो) हैं और एक बेहतरीन डांसर हैं।
#CityStates #Srinagar #FarhanaBhatt #BiggBoss19Runner-up #MeetsWithFansInSrinagar #FarhanaInteractsWithFans #BollywoodActressFarhana. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:58 IST
Bigg Boss 19 runner-up: अपने फैंस से मिलने श्रीनगर पहुंचीं अभिनेत्री फरहाना भट्ट, बिग बॉस के सफर की बातें #CityStates #Srinagar #FarhanaBhatt #BiggBoss19Runner-up #MeetsWithFansInSrinagar #FarhanaInteractsWithFans #BollywoodActressFarhana. #VaranasiLiveNews
