भर्ती रैली में आए युवाओं से ज्यादा किराया वसूला तो होगी कार्रवाई : एआरटीओ

एआरटीओ ने जीएमओयू, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के पदाकारियों की ली बैठक, दिए दिशा निर्देशकोटद्वार। एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने परिवहन संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्हें भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं से ज्यादा किराया न वसूलने की हिदायत दी। कहा कि ज्यादा किराये की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भर्ती रैली में आ रहे युवा बेरोजगार हैं वे निर्धारित किराये में भी छूट के अधिकारी है। बताया कि गबर सिंह कैंप कौड़िया से लालबत्ती चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा वाले 20 रुपये की जगह केवल 10 रुपये ही किराया लेंगे। एआरटीओ ने अपने सिमलचौड़ स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों को 15 जनवरी से 30 जनवरी तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की जानकारी दी। कहा कि इस बीच जहां हर रोज हजारों की संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचेंगे, वहीं बड़ी संख्या में युवा अपने घरों के लिए भी लौटेंगे। वे कोटद्वार में ज्यादा किराया वसूलने के अनुभव से न गुजरें। इसके लिए विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बताया कि शहर के भीतर कौड़िया से लालबत्ती चौक तक ऑटो, ई-रिक्शा वाले 20 रुपये के स्थान पर केवल 10 रुपये ही किराया लेंगे। इस बारे में सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई है। जीएमओयू और टैक्सी मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से कहा गया कि वे अपने वाहन चालकों को इस बारे में निर्देशित कर दें। इस मौके पर प्राविधिक निरीक्षक विकास सिंह, गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमरदीप सिंह रावत मौजूद रहे।

#ActionWillBeTakenIfExcessiveFaresAreChargedFromTheYouthsWhoCameForTheRecruitmentRally:ARTO #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भर्ती रैली में आए युवाओं से ज्यादा किराया वसूला तो होगी कार्रवाई : एआरटीओ #ActionWillBeTakenIfExcessiveFaresAreChargedFromTheYouthsWhoCameForTheRecruitmentRally:ARTO #VaranasiLiveNews