Una News: हमीरपुर रोड पर अवैध पार्किंग, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

ऊना। शहर में चंडीगढ़-धर्मशाला एनएच के बाद अब हमीरपुर रोड पर भी अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को लेकर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। इसे लेकर नगर निगम ने कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम प्रबंधन ने लोगों को पार्किंग में ही अपने वाहन खड़े करने की अपील की है। इसे लेकर एक बार निगम प्रबंधन ने सभी दुकानदारों व स्थानीय लोगों को चेतावनी दे दी है। शहर को अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से मुक्त करने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसका असर भी धरातल पर देखने को मिल रहा है। मिनी सचिवालय से लेकर डिग्री कॉलेज तक के क्षेत्र को रेहड़ी-फड़ी मुक्त कर दिया गया है। इसके बाद अब हमीरपुर रोड पर पुराने बस स्टैंड से क्षेत्रीय अस्पताल तक काफी संख्या में रेहड़ी-फड़ी लगती थी। इससे पैदल चलने वाले लोगाें को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। दूसरी तरफ चंडीगढ़-धर्मशाला मार्ग से हटाए गए रेहड़ी फड़ी संचालक भी नगर निगम से शहर के अन्य हिस्सों से भी रेहड़ी-फड़ी हटाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन की तरफ से बाबा बेदी गेट के आसपास लगने वाली रेहड़ी-फड़ी को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा हमीरपुर मार्ग से भी रेहड़ी-फड़ी हटाने के निर्देश दिए हैं। उक्त क्षेत्र से काफी संख्या में रेहड़ी -फड़ी हटा दी गई हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों को राहत प्रदान करने लिए पार्किंग में 30 मिनट तक वाहन पार्क करने पर केवल 10 रुपये प्रति वाहन वसूलने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि हमीरपुर रोड पर शाम के समय अभी भी कुछ रेहड़ी-फड़ी संचालक रेहड़ी लगा लेते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम अब सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही पुलिस टीम भी समय-समय पर गश्त लगाएगी। शहर में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को लेकर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। हमीरपुर रोड पर भी अतिक्रमण न करने के निर्देश प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं। प्रबंधन नियमों के अनुसार कार्रवाई कर रहा है। रेहड़ी-फड़ी के लिए वेंडर मार्केट का स्थान चयनित किया गया है। -मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त नगर निगम ऊना

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: हमीरपुर रोड पर अवैध पार्किंग, अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews