.बिना बिल चल रहे ईट के ट्रकों पर होगी कार्यवाही : कमिश्नर
- आयकर की तर्ज पर कार्य करेगी जीएसटी की सचल दल इकाई - स्वयं आंकड़ों का विषलेषण करेगा स्टेट जीएसटी विभागमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। स्टेट जीएसटी की सचल दल इकाई अब आयकर की तर्ज पर कार्य करेगी। जीएसटी कमिश्नर ग्रेड प्रथम हरिराम चौरसिया ने बताया कि सड़क पर बिना बिल ईंटे लेकर जाने वाले ट्रकों पर कार्यवाही की जाएगी। छापे से पहले सभी जानकारी जुटाई जाएंगी। ऐसे में व्यापारियों का भी उत्पीड़न नहीं होगा। विभाग रैकी के बाद सीजीएसटी की तर्ज पर मोटा टैक्स वसूलेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही इस प्रक्रिया को जलीकोठी और मवाना रोड पर प्रयोग किया गया। एक ही फर्म से करोड़ों की टैक्स वसूली हुई।जीएसटी कमिश्नर ग्रेड प्रथम हरिराम चौरसिया ने बताया कि सचल दल इकाई एक अलग टीम गठित कर गोपनीय जानकारी जुटाएंगी। आंकड़ों का विषलेषण किया जाएगा। यह टीम पंजीकरण से कारोबार होने तक हर चीज पर नजर रखेगी। अभी तक टीम के पास कंप्यूटर से बनी लिस्ट आती थी जिसपर आईटीओ को जांच के लिए जाना होता था। अब ऐसा नहीं होगा। टैक्स चोरी का तरीका भी बदल गया है। अब पूरी रैकी और हर स्तर पर जांच के बाद आंकड़ों के आधार पर उद्यमी से बातचीत की जाएगी। चौरसिया के अनुसार राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने बताया कि टैक्स चोरी के तरीके में बदलाव हुआ है। इंटेलिजेंस के साथ करना समय की आवश्यकता है। - 12 फर्जी फर्म के सहारा 53 करोड़ की जीएसटी चोरी- साहिबाबाद भोपुरा डीएलएफ निवासी विवेक गर्ग ने अपनी फर्म गर्ग ट्रेडर्स और 12 फर्जी फर्म बनाई। अपने मोबाइल नंबर और इनवाइस के आधार पर 53 करोड़ जीएसटी की चोरी की गई। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता लक्ष्य कुमार सिंह ने बताया कि सीजीएसटी के अधिकारियों ने 19 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार को जमानत प्रार्थना पत्र सत्र न्यायालय मेरठ में पेश किया गया। अधिवक्ता वंदना सिंह ने बताया कि बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका कोअस्वीकार कर दिया।
#ActionWillBeTakenAgainstBrickTrucksPlyingWithoutBills:Commissioner #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:36 IST
.बिना बिल चल रहे ईट के ट्रकों पर होगी कार्यवाही : कमिश्नर #ActionWillBeTakenAgainstBrickTrucksPlyingWithoutBills:Commissioner #VaranasiLiveNews
