Varanasi News: फर्जी बीमा क्लेम गिरोह पर शिकंजा, सरगना की संपत्ति कुर्क करने पहुंची संयुक्त टीम; जानें मामला

Varanasi News: फर्जी बीमा पॉलिसियों के जरिए बीमा कंपनियों से करोड़ों रुपये का क्लेम हड़पने वाले अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत सोमवार को संभल पुलिस की अगुवाई में वाराणसी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया पहुंची। टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा उर्फ करन की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की, हालांकि मौके पर केवल नोटिस तामील कराते हुए टीम वापस लौट गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया स्थित सरैया और डिफेंस कॉलोनी पहुंची। यहां ओंकारेश्वर मिश्रा करन के बताए जा रहे मकान को कुर्क करने की तैयारी की गई। कार्रवाई के दौरान मकान में मौजूद महिलाओं ने इसे ओंकारेश्वर मिश्रा की संपत्ति मानने से इनकार किया और कुर्की से संबंधित नोटिस दिखाने की मांग की। घर के भीतर सुषमा मिश्रा नामक महिला और लगभग 15–16 वर्ष की किशोरी मौजूद थीं, जिन्होंने दूसरे तल के बरामदे से प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 00:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: फर्जी बीमा क्लेम गिरोह पर शिकंजा, सरगना की संपत्ति कुर्क करने पहुंची संयुक्त टीम; जानें मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews