Chamoli News: महिलाओं से मारपीट करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
बेड़ी तल्ली के लोग रात में ही पहुंचे पुलिस चौकीकहा- बैठक में सुलझ गया था मामला, बाद में बेड़ी तल्ली की महिलाओं ने काट दिए पेड़संवाद न्यूज एजेंसीआदिबदरी। जंगल के विवाद और बेड़ी तल्ली की महिलाओं से मारपीट करने की शिकायत लेकर बेड़ी मल्ली गांव के ग्रामीण शनिवार रात को ही बड़ी संख्या में आदिबदरी पुलिस चौकी पहुंचे। ग्रामीणों ने तीन पेज की लिखित तहरीर चौकी प्रभारी को दी और महिलाओं से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तहसील के बेड़ी मल्ली और बेड़ी तल्ली के ग्रामीणों में जंगल का विवाद चल रहा है। बेड़ी मल्ली के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में बैठक करके इस विवाद को सुलझाया गया था लेकिन बैठक के तुरंत बाद बेड़ी तल्ली की महिलाओं ने उनके पूरे जंगल के पेड़ काट डाले। साथ ही बेड़ी मल्ली की महिलाओं के साथ मारपीट भी की। शनिवार रात को बेड़ी मल्ली की महिलाओं और पुरुषों ने आदिबदरी पुलिस चौकी पहुंचकर मारपीट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने कहा कि भूमि विवाद का मसला राजस्व विभाग ही सुलझा सकता है जबकि मारपीट की शिकायत को लेकर जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बलवंत सिंह, जयबीर सिंह, देवेश्वरी देवी, उमा देवी, गोदांबरी, नीलम, राखी और पुष्पा आदि मौजूद थी।
#ActionShouldBeTakenAgainstThoseWhoAssaultWomen #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:31 IST
Chamoli News: महिलाओं से मारपीट करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई #ActionShouldBeTakenAgainstThoseWhoAssaultWomen #VaranasiLiveNews
