Meerut News: उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई
माछरा/मुंडाली। कोहरे के कहर के बीच वाहनों पर किसी भी तरह के रिफ्लेक्टर न लगे होने के कारण वाहनों की चेकिंग कर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसओ मुंडाली राम गोपाल सिंह मलिक ने बताया कि शुक्रवार रात नंगलामल शुगर मिल, मेरठ-गढ़ मार्ग पर गांव सिसौली में वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें दो वाहन ऐसे मिले जिन पर किसी तरह का कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था और फॉग लाइट भी नहीं थी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं, मेरठ-गढ मार्ग पर माछरा अंडरपास के निकट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की।
#ActionAgainstViolatingDrivers #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:48 IST
Meerut News: उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई #ActionAgainstViolatingDrivers #VaranasiLiveNews
