Bihar Crime: घर में घुसकर की बातचीत, शादी से युवती ने किया इनकार तो युवक ने कर दी फायरिंग, पीड़िता घायल
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवतपुर गांव में रविवार रात करीब 12 बजे घर में घुसकर की गई फायरिंग में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि युवक ने शादी से इनकार करने पर युवती पर दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग में एक गोली युवती के दाहिने हाथ की कलाई में और दूसरी गोली दाहिनी पसली में लगी। घायल युवती को परिजनों ने आनन-फानन में बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी घायल युवती की पहचान खिलवतपुर गांव निवासी स्वर्गीय कृष्ण सिंह की 25 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में हुई है। संध्या कुमारी ने बताया कि उसके चचेरे भाई राजा सिंह के फुफेरा साले अजय कुमार, निवासी बख्तियारपुर (पटना), का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। ये भी पढ़ें-Bihar News: एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या से इलाके में सनसनी, यहां फंदे से लटके मिले पिता और तीन पुत्रियां 'अजय शादी का दबाव बना रहा था' संध्या का कहना है कि अजय कुमार शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती थी और परिवार भी इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। शादी से इनकार करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं, घायल की मां मंजुला देवी ने बताया कि आरोपी अपने साथ चार-पांच लोगों के साथ रात में घर में घुसा, नाम लेकर दरवाजा खुलवाया और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से उनकी बेटी बेहोश होकर गिर पड़ी। 'जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा' घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में लड़की को गोली मारी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #Crime #Vaishali #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:15 IST
Bihar Crime: घर में घुसकर की बातचीत, शादी से युवती ने किया इनकार तो युवक ने कर दी फायरिंग, पीड़िता घायल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #Crime #Vaishali #VaranasiLiveNews
