Prayagraj : अतीक के डायलॉग पर स्टंट करने वाला आरोपी जमानत पर छूटते ही गिरफ्तार, चित्रकूट पुलिस साथ ले गई
माफिया अतीक अहमद के डायलॉग पर कार से स्टंटबाजी करने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार एक आरोपी लूट के मामले में चित्रकूट पुलिस का वांछित निकला। जमानत पर रिहा होने के बाद चित्रकूट पुलिस एयरपोर्ट थाने आई और आरोपी नूर आलम को धर दबोचा। चित्रकूट के पहाड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज थी। पिछले कई महीने से वह फरार चल रहा था। वहीं, अन्य तीनों आरोपी मोहम्मद सुनेफ, शुभम कुमार भारती और मोहम्मद हमदान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एयरपोर्ट थाने में तैनात उप निरीक्षक ब्रह्मेश मिश्र ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने बताया था कि बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान मोहिनी चौराहे पर स्थानीय लोगों से पता चला कि एयरपोर्ट चौराहे से ऐरावत चौराहे के बीच कारों सहित अन्य वाहनों से युवक तेज रफ्तार में रेस लगाते हुए स्टंट कर रहे थे। माफिया अतीक अहमद के डायलॉग पर स्टंटबाजी हो रही थी। इसके बाद पुलिस उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि आरोपी नूर आलम लूट मामले में वांछित था जमानत पर रिहा होने के बाद चित्रकूट पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
#CityStates #Prayagraj #AtiqAhmed #AtiqAhmedEncounter #PrayagrajAirportPoliceStation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 20:01 IST
Prayagraj : अतीक के डायलॉग पर स्टंट करने वाला आरोपी जमानत पर छूटते ही गिरफ्तार, चित्रकूट पुलिस साथ ले गई #CityStates #Prayagraj #AtiqAhmed #AtiqAhmedEncounter #PrayagrajAirportPoliceStation #VaranasiLiveNews
