Bhopal News: ट्रैक्टर फाइनेंस कराने में 11 लाख का फर्जीवाड़ा, आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार

बैरसिया पुलिस ने चार से फरार चल रहे ठगी के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से ट्रैक्टर फाइनेंस कराते हुए सात लाख रुपये का लोन कराया था। बाद में कूटरचित एनओसी तैयार कर आरटीओ में पेश की और लोन माफ करा लिया। लोन माफ होने के बाद आरोपी ने बाद में उसी ट्रैक्टर पर श्रीराम फाइनेंस से करीब चार लाख रुपये के फाइनेंस करा लिए। फर्जीवाड़ा सामने आने और प्रकरण दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया था। बैरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय जीतेन्द सिंह यादव ग्राम रोझिंया में रहता है। उसने वर्ष 2017 में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी से सात लाख रुपये का लोन कराते हुए महिन्द्रा कंपनी का एक ट्रैक्टर 575 डीआई लिया था। आरोपी द्वारा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी के लोन का भुगतान किए बिना फर्जी दस्तावेज बनाकर एनओसी तैयार कर ली। इसके बाद आरटीओ में दस्तावेज प्रस्तुत कर ट्रैक्टर का लोन माफ करा लिया। लोन माफ होने के बाद आरोपी ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से उक्त ट्रैक्टर पर फिर चार लाख रुपये का लोन ले लिया। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने बैरसिया कोर्ट में परिवाद दायर किया। बैरसिया कोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2022 मे आरोपी जीतेन्द्र सिंह यादव व उसके साथियों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। ये भी पढ़ें-धर्मेंद्र बिलोटिया से विवाद पड़ा भारी इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को फोन पर मिली धमकी किराए के मकान में रह रहा था आरोपी फरारी काटने के लिए आरोपी गांव से भाग कर भोपाल आया तथा निशातपुरा इलाके में किराए का मकान लेकर यहां पर रहने लगा। पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। सटीक जानकारी मिलते ही उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #BerasiaPolice #FraudSuspect #TractorFinanceScam #JitendraSinghYadav #FakeNoc #ShriramFinance #WantedSuspect #FraudCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 23:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: ट्रैक्टर फाइनेंस कराने में 11 लाख का फर्जीवाड़ा, आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #BerasiaPolice #FraudSuspect #TractorFinanceScam #JitendraSinghYadav #FakeNoc #ShriramFinance #WantedSuspect #FraudCase #VaranasiLiveNews