Kullu News: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे आरोपी

कुल्लू। बस स्टैंड सरवरी में एचआरटीसी चालक व परिचालक के साथ मारपीट और वोल्वो बस में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी अदालत में पेश किए। अदालत ने दोनों को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश सुनाया। इससे पहले आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर थे। गौर रहे कि मारपीट व तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम देने वाले शिवम कश्यप (28) निवासी लोअर ढालपुर जिला कुल्लू और बबलू (29) निवासी मकान नंबर 370/1 वार्ड नंबर 8, माता गेट कैथल, जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया और इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मिली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे आरोपी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews