Kangra News: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा पत्नी की हत्या का आरोपी

एसपी नूरपुर ने घटनास्थल का दौरा कर जुटाए साक्ष्यसंवाद न्यूज एजेंसीबरियाल (कांगड़ा)। पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने भी शनिवार को नगरोटा सूरियां में घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए। वहीं, आरोपी सोनू को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। नगरोटा सूरियां में आरोपी सोनू की ओर से पत्नी लक्ष्मी की हत्या मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। एसपी नूरपुर ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा कर मौके पर आसपास रह रहे लोगों के बयान कलमबद्ध किए हैं। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी सोनू को शनिवार को जवाली न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। महिला का शव भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी ने पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां को निर्देश दिए कि सभी प्रवासियों की पारिवारिक जांच कर पंजीकरण करें और इसके लिए पंचायत प्रधानों का भी सहयोग मांगा।उल्लेखनीय है कि प्रवासी सोनू (35) ने वीरवार रात को शराब के नशे में अपनी पत्नी की लोहे की छड़ से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। शुक्रवार सुबह उसने पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी रात को हार्ट अटैक से मर गई है। पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार की तैयारी करनी शुरू कर दी, लेकिन जब कुछ महिलाओं ने मृतक महिला के शरीर पर घाव देखे तो उन्हें शक हुआ और इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान और उपप्रधान को दी। पंचायत से सूचना मिलते ही डीएसपी बीरी सिंह के नेतृत्व में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ शुरू कर दी।

#AccusedOfWife'sMurderSentOnThree-dayPoliceRemand #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा पत्नी की हत्या का आरोपी #AccusedOfWife'sMurderSentOnThree-dayPoliceRemand #VaranasiLiveNews