Agra News: शराब ठेके में तोड़फोड़...महिलाओं पर लूटपाट का आरोप, पुलिस कर रही सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश

आगरा के गांव महुअर में हाईवे के किनारे स्थित देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके पर सोमवार को की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। वहीं ठेका संचालक ने महिलाओं पर लूटपाट का भी आरोप लगाया है। थाना शाहगंज, आगरा के गेंदालाल काॅलोनी निवासी ठेका संचालक भारत शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने 30-40 अज्ञात महिला और पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। सोमवार को गांव महुअर के लोगों ने शराब के ठेकों पर पहुंचकर तोड़फोड़ की थी। शराब की बोतलों को बाहर फेंककर फोड़ दिया था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। देसी शराब के ठेकेदार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गल्ले में रखे 2,28,840 रुपये नहीं मिला है। संचालक ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे 30-40 महिलाएं और पुरुषों ने आकर ठेका बंद करने के लिए कहा। इसके साथ ही गाली-गलौज किया। ठेके पर रखी शराब को बाहर फेंककर नष्ट कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने ठेके से करीब 36 पेटी शराब बर्बाद की है, जो करीब 1.25 लाख रुपये की है। वहीं, गल्ले को भी उठाकर बाहर फेंक दिया, जिसमें नकदी रखी हुई थी। बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शराब और गल्ले को बाहर फेंकते और बाहर कुछ महिलाएं नकदी लूटती नजर आ रही हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कुछ महिलाओं को पूछताछ के लिए पकड़ा भी था, लेकिन रात में ही उन्हें छोड़ दिया गया। आरोप है कि इन महिलाओं से लूट की कुछ रकम भी मिली है। थाना प्रभारी किरावली ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। http://

#CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: शराब ठेके में तोड़फोड़...महिलाओं पर लूटपाट का आरोप, पुलिस कर रही सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश #CityStates #Agra #UpPolice #VaranasiLiveNews