Meerut News: प्लाॅट पर कब्जा कर धमकी देने का आरोप
मेरठ। परतापुर थाने में तहरीर देते हुए भूडबराल निवासी जमील ने बताया कि गांव में उसका एक प्लाट है जिस पर गांव निवासी एक दबंग युवक ने कब्जा कर निर्माण शुरू के दिया है। बुधवार को इसकी जानकारी मिलने पर जमील अपने परिवार के साथ प्लाट कर पहुंचा और निर्माण रोकने की बात कही। आरोप है कि युवक ने प्लाट को अपना बताकर गाली गलोच करने हुए उसे वहां से भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। विरोध किया तो परिवार सहित अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद जमील परतापुर थाने पहुंचा और पुलिस ने मदद की गुहार लगाई। जमील ने पुलिस को बताया कि आरोपी चार साल पूर्व रंगदारी के एक मामले में जेल जा चुका है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया प्लाट पर कब्जे को लेकर शिकायत मिली है तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
#AccusedOfThreateningByOccupyingThePlot #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:54 IST
Meerut News: प्लाॅट पर कब्जा कर धमकी देने का आरोप #AccusedOfThreateningByOccupyingThePlot #VaranasiLiveNews
