Meerut News: संरक्षित पशु की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल
संवाद न्यूज एजेंसी सरूरपुर। संरक्षित पशु की हत्या का आरोपी कस्बा खिवाई निवासी एहसान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि सोमवार रात सरूरपुर पुलिस टीम के साथ मेरठ-बागपत सीमा पर बरनावा पुल के पास हिंडन नदी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। सूचना मिली कि कुछ दिन पहले खिवाई के जंगल में हुई संरक्षित पशु की हत्या की घटना में शामिल आरोपी एहसान अपने साथी नन्हे उर्फ नियाज मोहम्मद के साथ दोबारा वारदात के इरादे से खिवाई की ओर आ रहा है। कुछ समय बाद पुलिस को दो युवक हाथ में बोरा लिए आते दिखे। पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास पर दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी एहसान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी नन्हे उर्फ नियाज मोहम्मद अंधेरे में मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, चाकू, बांका, लकड़ी का गुटका, रस्सियां और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
#AccusedOfKillingProtectedAnimalInjuredInEncounter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 22:15 IST
Meerut News: संरक्षित पशु की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल #AccusedOfKillingProtectedAnimalInjuredInEncounter #VaranasiLiveNews
