Balrampur News: जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मानव तस्करी का आराेपी गिरफ्तार

बलरामपुर। पचपेड़वा क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन और महिला को नेपाल ले जाकर बेचने की साजिश के मामले में पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है। वह कटईयाभारी का रहने वाला है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि 21 जून 2025 की शाम वह ढेकहरी चौराहे पर रोजमर्रा का सामान लेने गई थी, जहां आरोपी जावेद उसे बातों में फंसाकर नेपाल ले गया। वहां आरोपी के माता-पिता ने उसे काठमांडू पहुंचाया, जहां पैसों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद उसके साथ गलत काम किया गया और उसे व बेटे को किसी अन्य देश में बेचने के लिए दलाल से संपर्क किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 29 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने बृहस्पतिवार को एफसीआई गोदाम के खंडहर के पास से मुख्य आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला को बढ़नी होते हुए नेपाल ले गया था, जहां शादी के बहाने उसे झांसे में लेकर बाद में उसके दस्तावेज और मोबाइल छीन लिए।

#UpNews #BalrampurNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मानव तस्करी का आराेपी गिरफ्तार #UpNews #BalrampurNews #VaranasiLiveNews