Hapur News: मकान दिलवाने का झांसा देकर फर्नीचर व्यापारी से दो लाख रुपये हड़पने का आरोप
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दादाबाड़ी निवासी नरेंद्र जैन ने एक व्यक्ति पर मकान दिलवाने का झांसा देकर उनसे दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नरेंद्र जैन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी मोहल्ले के बाहर अरिहंत फर्नीचर के नाम से दुकान है। 26 जुलाई की दोपहर शुभम गुप्ता निवासी मोहल्ला साकेत कॉलोनी गढ़ रोड उनकी दुकान पर आया था। आरोप है कि शुभम ने उनकी दुकान के बराबर में स्थित एक 40 वर्गगज का मकान 26 लाख रुपये में दिलाने का उन्हें झांसा दिया। आरोपी की बातों पर विश्वास कर उन्होंने उसे 50 हजार रुपये बयाने के रूप में नकद दे दिए। 28 जुलाई को आरोपी उनकी दुकान पर आया और उनके लिए मकान का सौदा 26 लाख रुपये में तय करने की बात उनसे कही। इसके बाद आरोपी ने उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की। उन्होंने आरोपी को डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए। उन्होंने आरोपी से मकान के सौदे की बाबत एक रसीद बनवाकर उन्हें देने की बात कही तो आरोपी ने आश्वासन दिया। मकान मालिक के बाहर होने की बात कहकर आरोपी रसीद देने के लिए लगातार टालता रहा। अब आरोपी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया है।सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर शुभम गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#AccusedOfDupingAFurnitureDealerOfRs2LakhByPromisingToGetHimAHouse #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:51 IST
Hapur News: मकान दिलवाने का झांसा देकर फर्नीचर व्यापारी से दो लाख रुपये हड़पने का आरोप #AccusedOfDupingAFurnitureDealerOfRs2LakhByPromisingToGetHimAHouse #VaranasiLiveNews
