Hapur News: लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने का आरोप

सिंभावली। क्षेत्र के गांव नयाबांस निवासी धर्मेंद्र यादव ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि रविवार को वह किसी काम से अपने गांव से पड़ोसी गांव बंगौली जा रहे थे। रास्ते में स्थित गांव हाजीपुर में पांच लोगों ने जबरन उनकी बाइक रूकवा ली। आरोपियों ने अकारण ही अभद्रता और गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हंगामा होने पर लोगों को आता देखकर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कराई जा रही हैं।

#AccusedOfAttackingAndInjuringWithAnIronRod #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने का आरोप #AccusedOfAttackingAndInjuringWithAnIronRod #VaranasiLiveNews