Haridwar News: बेटे से मारपीट और महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट करने और महिला से छेड़खानी, अश्लील हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जगजीतपुर निवासी एक महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 26 सितंबर की सुबह मयंक मिश्रा अचानक घर में घुस आया और कार हटाने के लिए गाली-गलौज करने लगा। आरोप लगाया कि जब उनका बेटा कार हटाने गया तो मयंक मिश्रा ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसकी पत्नी ज्योति मिश्रा और बेटा सारंग मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और बेटों के साथ हाथापाई की। शोर सुनकर वह बीच-बचाव के लिए पहुंचीं तो उनके साथ अभद्रता की। गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर गिराया और पीटा। आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में कनखल थाना और फिर पुलिस कार्यालय में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#AccusedOfAssaultingSonAndSexuallyAssaultingWoman #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: बेटे से मारपीट और महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप #AccusedOfAssaultingSonAndSexuallyAssaultingWoman #VaranasiLiveNews