Panipat News: मारपीट व नकदी चोरी के मामले के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

इसराना। थाना इसराना क्षेत्र के गांव इसराना में में दुकान में घुसकर मारपीट व नकदी चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी अनिल उर्फ प्राण को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है।इसराना थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि नौ दिसबर को इसराना की गीता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि नौ दिसंबर की रात को वह परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे। दो-तीन आवाज आई की उनकी दुकान के शटर को कोई पीट रहा है। बेटे साहिल ने दुकान खोली तो आरोपी अमित अपने कुछ साथियों के साथ लेकर दुकान में घुस गया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उनकी दुकान से दो लाख रुपये भी उठाकर ले गए थे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी ओमबीर को गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों को की तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही थीं। शुक्रवार को एक अन्य आरोपी आरोपी अनिल ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करगी। साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। संवाद

#AccusedInAssaultAndCashTheftCaseSurrenders #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 03:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मारपीट व नकदी चोरी के मामले के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण #AccusedInAssaultAndCashTheftCaseSurrenders #VaranasiLiveNews